Commodity tips | Intraday Tips
ट्रेड वॉर का साइड इफेक्ट, सोना चमका-क्रूड उछला
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी ट्रेड वॉर से पूरी दुनिया के बाजार में भूचाल आ गया है। अमेरिका की ओर से चीन के इंपोर्ट पर सख्ती और चीन के भी उसी भाषा में जवाब देने से करेंसी और कमोडिटी बाजार में भारी उठापटक हो रहा है। ऐसे में सोने की चमक एकाएक बढ़ गई है और रातों रात सोना 1 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। वहीं एक हफ्ते पहले तक दबाव में रहने वाले कच्चे तेल की चाल भी बदल गई है। सऊदी ने अगले साल भी ओपेक के उत्पादन कटौती का संकेत दिया है। तो वहीं मॉर्गेन स्टैनली ने इस साल के अंत तक ब्रेंट को 75 डॉलर तक जाने की उम्मीद जताई है। ऐसे में सोना और कच्चे तेल में क्या करें।
ट्रेड वॉर का साइड इफेक्ट, सोना चमका-क्रूड उछला
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी ट्रेड वॉर से पूरी दुनिया के बाजार में भूचाल आ गया है। अमेरिका की ओर से चीन के इंपोर्ट पर सख्ती और चीन के भी उसी भाषा में जवाब देने से करेंसी और कमोडिटी बाजार में भारी उठापटक हो रहा है। ऐसे में सोने की चमक एकाएक बढ़ गई है और रातों रात सोना 1 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। वहीं एक हफ्ते पहले तक दबाव में रहने वाले कच्चे तेल की चाल भी बदल गई है। सऊदी ने अगले साल भी ओपेक के उत्पादन कटौती का संकेत दिया है। तो वहीं मॉर्गेन स्टैनली ने इस साल के अंत तक ब्रेंट को 75 डॉलर तक जाने की उम्मीद जताई है। ऐसे में सोना और कच्चे तेल में क्या करें।
Commodity Tips |
ट्रेड वॉर पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज मॉर्गेन स्टैनली ने चिंता जाहिर की है। मॉर्गेन स्टैनली का मानना है कि ग्लोबल इन्वेंट्री 5 साल के निचले स्तर के पास कामकाज कर रही है। जियोपॉलिटिकल रिस्क से ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर तक जा सकता है क्योंकि दूसरी छमाही में मांग बढ़ने का अनुमान है।
वहीं कच्चे तेल की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। बीते 2 हफ्तो में कच्चे तेल की कीमतों में 10 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली है। ट्रेड वॉर के कारण साल 2019 में भी ओपेक की सप्लाई में कमी की संभावनाएं जताई जा रही है क्योंकि सऊदी अरब, 2019 में सप्लाई घटाने के पक्ष में है। इधर अमेरिका की ईरान पर आर्थिक पाबंदी की तैयारी की जा रही है। अगर ईरान पर आर्थिक पाबंदी लगी तो कच्चे तेल सप्लाई घटेगी।
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का साइड इफेक्ट केवल कच्चे तेल या ब्रेंट क्रूड पर ही नहीं बल्कि सोने पर भी दिखाई दे रहा है। 1 महीने में सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। केवल इस महीने सोने का भाव 3 फीसदी चढ़ा है जबकि पिछले 3 महीने में इसमें करीब 6 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल, ट्रेड वॉर की आशंका से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इधर डॉलर में गिरावट से विदेशी बाजार में तेजी आई है।
भाव बढ़ने से सोने की मांग में कमी आई है। सोने पर डिस्काउंट 6 महीने में सबसे ज्यादा है।
If you want more information regarding the Market News & many other tips like share market tips, investing in stocks, share trading tips, commodity tips, intraday trading tips.
Visit: http://www.tradecure.com
Give Us A Missed Call @ 7415077760
thanks for sharing and also helping me to recover my loss
ReplyDeletethanks for sharing... Forex trading tips
ReplyDeleteThese Share Market Tips suggestion are really helpful and important, because it is the outcome of great research and analysis because they have long been in the market and are conscious of every situation of the market.
ReplyDeleteI Found this blog very informative. keep writing.
ReplyDeleteStock future tips
Learn how to do trade and Start making money from the share market. visit our site to get more details.
ReplyDeleteequity-tips!